loading...

मॉडल जैस्मीन टूक्स करेगी 20 करोड़ का ब्रा पहनकर रैंप वॉक...


नई दिल्ली। पेरिस में अगले महीने होने वाला फैशन शो कई मायने में खास होगा। इसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहेंगी विक्टोरिया सीक्रेट स्टार जैस्मीन टूक्स। वे इस शो में 20 करोड़ रुपए की ब्रा पहन कर रैम्प पर उतरने वाली है। इसमें जड़े हीरे 450 कैरेट के हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, “मैं अपनी जिंदगी में पहली बार इतनी हेवी ब्रा पहनकर शो में वॉक करूंगी। मैं ही इसे पहनकर रैम्प वॉक करने वाली हूं, ये बात मुझे पांच महीने पहले से ही पता थी, लेकिन ये बात सीक्रेट ही रखनी थी।” उन्होंने ये भी बताया कि वे इस बात से भी चौंक गई थी, जब उन्हें पता चला था कि इस बार वे इस फैंटेसी ब्रा के लिए मॉडल चुनी गई हैं।
जैस्मीन ने बताया कि उन्होंने इसी महीने इसे पहनकर फोटोशूट करवाया है। ब्रा बेहद कीमती है, इसलिए फोटोशूट के दौरान उन्हें इसे पहनकर ज्यादा दूर जाने की इजाजत नहीं थी।

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: