नई दिल्ली। ये डॉगी निगल गया 8 इंच का धारदार चाकू और फिर हुआ उसका ये हाल, आपने लोगों के पेट में से चाकू, कैचीं, पत्थर निकलने की ख़बर तो बहुत सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते के पेट में से चाकू निकलने कि खबर सुनी है नही न। इसमें कोई बड़ी बात नहीं लगती कि डॉग्स को मुंह में कुछ भी चीजों को लेने की आदत होती है लेकिन बड़ी हैरानी और परेशानी की बात तो होनी ही थी जब एक डॉगी ने 8 इंच का चाकू निगल गया हो।
लेकिन ग्लास्गो में एक कुत्ते की किस्मत इतनी अच्छी थी कि धारदार चाकू निगलने के बाद भी वो जिंदा बच गया। दरअसल, मेसि नाम के एक कुत्ते ने 8 इंच के चाकू को निगल गया, हालांकि घर वालों को यह पता नहीं चल पाया कि उसने ये चाकू कैसे और कब निगला।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: