आपसी रिश्तों में लड़ाई होना आम बात है लेकिन उस लड़ाई में ज्यादा महत्वपूर्ण ये हैं कि पहले किसको अपनी गलती का एहसास होता है और कौन पहले सॉरी बोलता है। यकीन मानिए जितना देर आप सॉरी बोलने में लगायेंगें उतना ही आपके रिश्तों में खटास बढ़ती जायेगी। अगर आपको अपने पार्टनर या दोस्त से अपनी गलती पर सॉरी बोलने में हिचकिचाहट हो रही है तो हम आपकी परेशानी दूर किये देते हैं। आइये जानते हैं सॉरी बोलने के कुछ ख़ास दिलचस्प तरीके.....
1. आज कल बाज़ार में ऐसे कई कॉफ़ी मग या कप मिलते हैं जिन पर आई एम सॉरी का मेसेज लिखा होता है। आप इस कप को अपने पार्टनर को गिफ्ट करके सॉरी बोल सकते हैं।
2. आप सॉरी बोलने के लिए कलरफुल पेपर चिट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में जिस जगह पर आपकी पार्टनर ज्यादा समय बिताती हों उसके आस पास हर जगह पर छोटे छोटे चिट बनाकर उसपर कोई प्यारा सा सॉरी वाला मेसेज लिख कर चिपका दें।
3. अगर आप उनके सामने आकर सॉरी नहीं बोल पा रहे हैं तो आप अपना एक विडियो रिकॉर्ड करें जिसमें आप उनसे माफ़ी मांगें और फिर इसे अपने फेसबुक पर डालें। सबके सामने सॉरी बोलने का इससे अच्छा कोई तरीका नहीं है।
4. अगर आप हॉट तरीके से सॉरी बोलना चाहते हैं तो इसके लिए बाज़ार से अपनी वाइफ के लिए अंडरगारमेंट्स और शैम्पेन खरीद कर लायें और फिर उनसे सॉरी कहें। उनसे अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताएं कि आप उनके बिना नहीं रह पा रहे हैं।
5. अपने पार्टनर का सबसे पसंदीदा फ़ूड आर्डर करें और उस पर सॉरी का मेसेज लिखवायें। यह काफी असरदार तरीका है और अधिकतर लड़कियों को यह पसंद आता है।
6. अगर आपके पार्टनर को पढ़ने लिखने का शौक है तो आप सीधे सॉरी बोलने की बजाय उनके लिए एक पोएम लिख सकते हैं। कविताओं से लड़कियां बहुत जल्दी प्रभावित हो जाती हैं।
7. आप उनके लिए खाना बनाएं और एक अच्छा सा केक बनाएं या आर्डर करें और उस पर सॉरी लिखें। सॉरी बोलने का यह एक नायाब तरीका है इसके लिए आई एम सॉरी वाले मेसेज वाली टी शर्ट खरीदें और उसे पहनकर उनके साथ चलें।
8. सबसे अंत में आप खुद में सकारात्मक बदलाव लायें और खुद को ऐसा बनाने की कोशिश करें जिससे आगे आप दोनों के बीच में झगड़ा ही न हो।
0 comments: