नई दिल्ली। जी ये में नहीं कह रहा ये सब बाते पता चली हैं अभी हुए एक सर्वे ने की कुँवारे लड़कों को शादीशुदा औरते ज़्यादा पसन्द होती हैं इस सर्वे में जब लोगों से पूछा गया तो उन्होने खुद स्वीकार किया की उन्हें पड़ोस की शादीशुदा औरतों में इंटरेस्ट हैं । और तो और ..
ये भी कहा की आंटी की हर बात हमे अच्छी लगती है ,चलो अब ये भी जान लेते हैं की आख़िर ऐसा क्यों होता हैं की कुँवारे लड़कों को आंटी या भाभी में इंटरेस्ट हो जाता हैं ।
वैसे तो शादीशुदा औरते कुँवारी और सिंगल लड़की के बजाय ज्यादा भावुक होती हैं और वो एक पुरूष की साइकोलॉजी को अच्छी तरह समझती हैं और वो एक सिंगल लड़की से ज़्यादा विश्वसनीय होती हैं और वो ख़ुद को लेकर अत्यधिक आत्मविश्वास से भरी होती हैं ।
तो एक शादीशुदा औरत एक मैच्योर व्यक्ति की तरह बर्ताव करती हैं लेकिन वो अपने फ़िगर और स्किन का भी अच्छी तरह केयर करती हैं जैसे जैसे एक महिला की उम्र बढ़ती हैं वो इंसिक्योरिटी से भी उबरने लगती हैं ।
शादी के बाद महिला पुरषो के साथ सीधी बात नो बकवास में विश्वास रखती हैं और वो ग्लैमर की दुनियां को छोड़कर और उनकी बजाय सिम्पल तो रहेगी लेकिन और भी ज्यादा अच्छी लगेंगी ।
0 comments: