नई दिल्ली। अभी तक आप म्यूजिक कॉन्सर्ट को लोगों के लिए मौजमस्ती का एक जरिया समझते होंगे। लेकिन क्या आप ऐसी म्यूजिक पार्टी का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिसमें म्यूजिक के अलावा ड्रग्स और मर्डर तक शामिल हो? आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं दुनिया के सबसे खतरनाक म्यूजिक पार्टी की फोटोज, जहां म्यूजिक के अलावा खुलेआम ड्रग्स और मर्डर जैसे क्राइम भी होते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया कंट्री में होने वाले रेनबो सरपेंट फेस्टिवल अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के अलावा यहां होने वाले क्राइम के लिए बदनाम है। यहां आने वाले युवा लड़के-लड़कियां खुलेआम ड्रग्स लेकर हुड़दंग मचाते हैं।
ये फेस्टिवल लगातार 4 दिनों तक चलता है। ये फेस्टिवल युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इस साल करीब 16 हजार लोग कॉन्सर्ट का हिस्सा बने हैं। इस इवेंट में सब अजीबोगरीब कॉस्टयूम पहनकर आते हैं।
कुछ लोग तो यहां पड़ रही गर्मी के कारण शर्टलेस ट्रेडिशन फॉलो करते हैं। इस पार्टी के दौरान लड़कियों को सेक्सुअल हराश्मेंट का कई बार सामना करना पड़ता है।
इतना ही नहीं, चोरी और मारपीट तो इस इवेंट का हिस्सा बन चुकी है। पुलिस के मुताबिक, जिस तरह से ये युवा यहां ड्रग्स के नशे में चूर रहते हैं, अगर ऐसे में कोई मर्डर ना हो, तो वो चमत्कार ही माना जाएगा।
0 comments: