ऑस्ट्रिया में एक 18 साल की एक लड़की ने अपने माता-पिता पर सिर्फ इसलिए केस कर दिया क्योंकि उन्होंने उसके बचपन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर का दीं थीं। लड़की ने इसे Facebook की कंसेंट पॉलिसी का उल्लंघन करार देते हुए मामला दर्ज कराया है और फेसबुक से भी इसकी शिकायत की है।
फेसबुक पर शेयर की थी बेटी की फोटो:
लड़की के माता पिता ने अपने फेसबुक आकाउंट पर साल 2009 से अब तक उसके बचपन की करीब 500 तस्वीरें शेयर की हैं। लड़की की शिकायत के मुताबिक उसके माता-पिता न सिर्फ तस्वीरें शेयर करते हैं बल्कि उन पोस्ट्स में उसके दोस्तों को भी टैग कर देते हैं जिससे उसे काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
शर्मिंदगी है केस का कारण:
लड़की के मुताबिक इन तस्वीरों में उसके नैपी बदलते हुए और भी कई उसकी प्राइवेट तस्वीरें हैं जिन्हें उसकी मर्जी के बिना सोशल प्लेटफॉर्म पर नहीं होना चाहिए।
लड़की ने कहा कि मेरे माता-पिता को इस बात में भी शर्म महसूस नहीं हो रही थी कि इन तस्वीरों में मैंने कपड़े नहीं पहने हैं और इन्हें शेयर नहीं किया जाना चाहिए था।
0 comments: