नई दिल्ली। अगर आप जानना चाहते हैं कि महिलाएं एक दूसरे को नापसंद क्यों करती है, तो उनमें से कुछ से ही बात करके आपको इस बात का अंदाजा लग जाएगा। शायद ही कोई ऐसी महिला हो, जिसके जीवन में ऐसी कोई महिला न हो, जिसे वह नफरत करती हो।

हम में से अधिकांश इस सच पर विश्वास करते हैं कि अगर एक औरत सोचती है कि आप उसकी तुलना में सुंदर है तो वह असुरक्षित महसूस करने लगती है। आपके बगल में खड़े होते हुए उसे अपनी उपस्थिति शर्मिंदगी महसूस कराती है। और अगर आप सिंगल है तो वे आपको प्रतियोगी के रूप में देखती है। महिला एक दूसरे से नफरत इसलिए भी करती है कि कही आप करिश्माई रूप से उसके प्रेमी या पति को लुभाने न लग जाये।

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि एक औरत, दूसरी औरत से सिर्फ चिढ़ती और जलन करती है पर ऐसा नहीं है। पुरुषों की तरह महिलाएं भी आकर्षक व्यक्तित्व वाली महिलाओं के प्रति आकर्षित होती हैं। पर ये बात वो किसी से भी नहीं बतातीं, खासतौर पर पुरुषों को।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: