
बिहार के भागलपुर में एक ऐसा गाव है जहां पिछले 20 सालों से कोई बारात नहीं आई है। बरात नहीं आने के पीछे कोई अंधविश्वास नहीं है बल्कि वहां सड़क नहीं होने की वजह से ऐसा हो रहा है। एक हिंदी वेब-पोर्टल के अनुसार भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के सनौहली गांव में आने-जाने के लिए कोई सड़क ही नहीं है, जिसके कारण यहां की लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है। बता दें की इस गांव में जाने के लिए एक नदी पर करनी पड़ती है।
आपको जानकार हैरानी होगी की यह गाव भागलपुर से महज़ 12 किलोमीटर है। यहां 500 से अधिक लडकियां शादी की उम्र की हो गई है मगर कोई भी उनसे शादी करना नहीं चाहता क्योंकि इस गाव में आने जाने के लिए कोई सड़क नहीं है। वहा रहने वाले लोगों ने अपने पैसे जोड़कर बांस का चचरी पल तो बनाया है मगर उसपर से गुज़रना किसी खतरे से कम नहीं है।
बता दें की इस गाव की लडकियां भी यहाँ रहना नहीं चाहती। वे भी इस गाव से बाहर अपना जीवनसाथी चाहती है मगर मज़बूरी में उन्हें यही रहना पड़ता है। गांववाले सालों से सुविधा का इंतज़ार कर रहे है मगर उन्हें केवल मायूसी ही मिल रही है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: