loading...

शायद आपको यकीन न हो लेकिन यह सच है।यहां बाप करता है बेटी का सौदा....


हम कहे कि भारत में एक जगह ऐसी है जहां माँ बाप खुद अपनी बेटी से जिस्मफरोशी के धंधा करवाते हैं, तो शायद आपको यकीन न हो लेकिन यह सच है। मध्यप्रदेश के कई गांव ऐसे हैं, जंहा लड़की के पैदा होने पर जश्न मनाया जाता है लेकिन देवी समझकर नहीं बल्कि ये सोच कर की जब यह लड़की बड़ी होगी तो परिवार के लिए आय का माध्यम बनेगी।   
यहां बाप करता है बेटी का सौदा:
मध्यप्रदेश के मालवा के नीमच, मन्दसौर और रतलाम जिले में कई गांव ऐसे है, जहां बेटी अपने मां-बाप के सामने सेक्स करती हैं। इन गांवों में सेक्स को सामाजिक मान्यता मिली हुई हैं। यहां अगर बेटी किसी मर्द के साथ सेक्स करती हैं, तो भी माँ बाप को इससे कोई ऐतराज नहीं होता। मालवा अंचल में 200 वर्षों से बेटी के सेक्स करने की परंपरा चली आ रही है। दरअसल, इन गांवों में रहने वाले बांछड़ा समुदाय के लिए बेटी के जिस्म का सौदा आजीविका का एकमात्र जरिया है। डेरों में रहने वाले बांछड़ा समुदाय में प्रथा के अनुसार घर में जन्म लेने वाली पहली बेटी को जिस्मफरोशी करनी ही पड़ती है। 

काले सोने यानि अफीम के लिए बदनाम इस अंचल में दिन की बजाए रात ज्यादा गुलजार होती है। रतलाम,  नीमच और मंदसौर से गुजरने वाले हाईवे पर बांछड़ा समुदाय की लड़कियां खुलेआम देह व्यापार करती हैं। वे राहगीरों को बेहिचक अपनी ओर बुलाती हैं और जिस्म से जुड़ा एक सौदा पूरे परिवार के लिए खुशियां लाता हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: