आप अब तक जितनी बार भी होटल या रेस्तरां में खाना खाने गए होंगे तो प्लेट में ही खाना परोसा गया होगा लेकिन एक रेस्तरां ऐसा भी है, जहां आईपैड पर खाना परोसा जाता है। दरअसल सैन फ्रांंसिस्को के एक रेस्तरां में एक खास डिश है, जिसे परोसने के लिए आईपैड को प्लेट की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
इस खास डिश का नाम है अ डॉग इन सर्च ऑफ गोल्ड। इस डिश को परोसने के दौरान आईपैड पर एक वीडियो चलाया जाता है। इस वीडियो में कुत्ते कुकुरमुत्ता खोज रहे होते हैं। इस अनोखे रेस्तरां का नाम है क्विन्स। इस रेस्तरां के पास 20 आईपैड्स हैं। जो डिश आईपैड पर परोसी जाती है उसकी कीमत करीब 200 डॉलर है।
आईपैड को एक खास तरह के बॉक्स में रखा जाता है ताकि खाना और आईपैड एक दूसरे को टच न करें। आईपैड पर डिश परोसने वाला यह कोई पहला रेस्तरां नहीं है। यूके में भी एक ऐसा ही रेस्तरां है, जहां पर आईपैड को प्लेट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यूके के रेस्तरां में आईपैड और खाने के बीच में कोई लेयर नहीं होती।
0 comments: