लड़कियों को अनजान नंबरों से तंग करने वालों के तो रोज़ नए से नए मामले सामने आते रहते है। लेकिन एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला यूपी में देखने को मिला है। यहां मोबाइल रिचार्ज की दुकानों पर लड़कियों के मोबाइल नंबर बेचे जा रहे हैं। खूबसूरती के आधार पर दुकानदार लड़कियों के नंबर 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक वसूल रहे हैं।
जानिए कैसे करते है दुकानदार यह गोरखधंधा
दरअसल यह गोरखधंधा यूपी की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर समेत राज्य के कई शहरों में धड़ल्ले से चल रहा है। लड़कियों के मोबाइल नंबरों को उनकी खूबसूरती के आधार पर आंकलन कर बेचा जा रहा है। उदाहरण के तौर पर, साधारण-सी दिखने वाली लड़की का नंबर 50 रुपए में और खूबसूरत लड़की का नंबर दुकानदार 500 रुपए तक बेच रहे है। मनचले लड़के अनजान लड़कियों के नंबर पर फोन कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। लड़की के फोन उठाने पर ये मनचले ऊटपटांग बातें करते हैं, अगर लड़की बात करने से मना करती है तो वह उनसे अश्लील बातें करने से भी हिचकिचाते नहीं हैं।
लड़कियों का नंबर नोट कर बेचते है दुकानदार
जब लड़कियां रिचार्ज की दुकानों पर मोबाइल में रिचार्ज करवाने के लिए जाती हैं, तो यह दुकानदार लड़कियों का नंबर नोट कर लेते हैं। फिर नंबर को मनचलों को बेच दिया जाता हैं। पीड़ित युवतियों की मानें तो उनके पास जो भी फोन कॉल आते हैं उसमें अधिकतर पुरुष उनसे दोस्ती से बातें शुरू करते हैं। और अश्लील बातें करनी शुरु कर देते है।
लड़कियों को फोन पर भेजते है अश्लील तस्वीरें
इस तरह की बातों से मनचले लड़कियों को परेशान कर रहे हैं। अगर लड़की परेशान होकर पुलिस में कथित नंबर की शिकायत करती है तो आरोपी तमाम बहानेबाजी कर पुलिस को बहकाने की कोशिश करते हैं। शाहजहांपुर के एक दुकानदार के मुताबिक, वह अक्सर मजे के लिए लड़कियों को फोन किया करता है। उसने कई लड़कियों को व्हाट्सएप के जरिए अश्लील तस्वीरें भी भेजी हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: