loading...

जानिए अब हर किसी को देख सकते है बिना कपड़ो के....

नई दिल्ली। माेबाइल फोन के एप्लीकेशन केवल आपकी सोच से ही सीमित हैं आैर इनसे एेसे काम किए जा सकते हैं कि सहसा यकीन नहीं होगा। आपने मोबाइल एप से कर्इ हैरानी भरे काम किए होंगे लेकिन यह सुनकर तो आप का मुंह खुला का खुला रह जाएगा। एक एेसा मोबाइल एप बाजार में आ गया है जो किसी को बिना कपड़ों के भी दिखा सकता है।
आपको बस दिखाए जाने वाले शख्स का फोटो स्मार्टफोन पर क्लिक करना है आैर फिर देखिए यह मोबाइल एप कैसे अपना कमाल दिखाता है। नेकेड स्कैनर प्रो नामक इस एप में एेसे कंट्रोल दिए गए हैं जिनसे यूजर फोटो के साथ तरह तरह के प्रयोग कर सकता है।
मसलन फोटो को अपनी मनपसंद के टाॅप, बाॅटम, बिकनी, लिंगरी इत्यादी आइटम पहना सकता है। ये सब इतने आॅरीजनल दिखते हैं कि देखने वाले को लगेगा मानो सचमुच ही इनको पहना हुआ है। इसके अलावा यूजर मनपसंद के कलर भी एड कर सकता है ताकि पहनाया जाने वाला टाॅप आैर बाॅटम बाॅडी पार्ट से मैच हो आैर एकदम असली लगे।
एप में एडिट फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने की भी सुविधा दी गर्इ है। यह मोबाइल एप डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है वरन कुछ वेबसाइट पर एपीके पफाइल के तौर पर मिल रहा है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: