नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि सिर्फ बात करके हमारा मन नहीं भरता और दिल करता है कि काश! वह शख्स इस समय यहां मौजूद होता और हम उसे छू सकते, उसे महसूस कर सकते। रिलेशनशिप में छुअन एक ऐसा फैक्टर है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जानना चाहेंगे रिलेशनशिप के लिए क्या है इसका महत्व...
⇨ कई अध्ययनों में यह कहा जा चुका है कि जितनी बातें हम कहकर नहीं समझा सकते, उससे कहीं अधिक हम छूकर जाहिर कर सकते हैं। एक प्यार भरी छुअन सबकुछ बयान कर देती है।
⇨ एक अध्ययन में कहा गया है कि जिन कपल्स के बीच लड़ाई होती है उनमें से ज्यादातर ऐसे होते हैं जो कभी-कभी ही एक-दूसरे को छूते हैं। पार्टनर को प्यार से छूना किसी थेरपी की तरह है, जिससे रिश्ते में मजबूती आती है।
⇨ विज्ञान भी मानता है कि दो लोग जो एक-दूसरे को प्यार से छूते हैं, उनके बीच झगड़े कम होते हैं और वे दूसरों की तुलना में ज्यादा खुशहाल जीवन गुजारते हैं।
⇨ छुअन भावनात्मक ठेस को जल्दी भरने का काम करती है। इससे दुख पर काबू पाना आसान हो जाता है।
0 comments: