loading...

बहु का लेटर ! मिला ससुर को जानिये इसके बाद क्या हुआ....

 Crime News, Bhopal news, Computer engineer's death, Funeral, Family members engaged, Boss, Husband apologized

कंप्यूटर इंजीनियर की मौत के बाद उसके क्रिया-कर्म में लगे परिजनों को ऐसा सुराग मिला जिसने उनके होश उड़ा दिए। 12वें दिन सामान निकालते समय पिता को बहू का एक लेटर मिला, जिसमें उसने बॉस के साथ अपने सेक्स संबंध का जिक्र करते हुए पति से माफी मांगी थी। घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की लिंबोदी कॉलोनी की है। यहां रहने वाले गगन पिता शिवप्रसाद की 12 दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई थी। गगन कंप्यूटर इंजीनियर था।

किताब से एक लेटर गिरा

पिछले साल उसकी शादी भोपाल निवासी एक साफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी। गगन के माता-पिता विद्यानगर में रहते हैं। शादी के बाद गगन लिंबोदी स्थित अपने फ्लैट में पत्नी के साथ शिफ्ट हो गया था। शुक्रवार को गगन का 12वां था। 12वें के दिन उसके पिता उसका सब सामान नदी में प्रवाहित करने के लिए निकाल रहे थे। इसी दौरान एक किताब से एक लेटर गिरा। यह लेटर गगन की पत्नी ने लिखा था। लेटर में उसने यह लिखा है कि शादी के पहले जिस कंपनी में मैं काम करती थी, वहां बॉस के साथ मेरे संबंध थे।

मैं शादी के बाद भी अपने बॉस के संपर्क में थी। इसका पता चलने पर गगन ने मुझे मेरे मायके भेज दिया था। उन्होंने मेरे माता-पिता को सारी बात भी बता दी थी। इसके बाद मैंने सबसे माफी मांगते हुए बॉस से किसी प्रकार के संबंध नहीं रखने का वादा किया था। इसके बाद गगन मुझे वापस लेकर आया था। गगन के पास आने के बाद भी मैं बॉस को नहीं भूल पाई और लगातार संपर्क में रही। बहू का यह कबूलनामा पढ़कर पिता तत्काल छत्रीबाग थाने पहुंचे और पुलिस को लेटर देते हुए मौत के कारणों के जांच की मांग की।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: