फतेहाबाद(हरियाणा)। फतेहाबाद में पुलिस ने देहव्यापार के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सिरसा रोड पर रेड करके पुलिस ने यहां से 2 महिलाओं और 3 युवकों काे गिरफ्तार किया है, दोनों ही महिलाएं पंजाब की रहने वाली हैं। सभी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं।
पूछताछ के दौरान 3 में से एक युवक ने खुद को जिले के ही ढाबी खुर्द गांव का रहने वाला सुरजा राम बताया, वहीं दो अन्य युवक विकास और रविंद्र सिरसा जिले के गांव रूपाणा गंजा के रहने वाले हैं। ये दोनों पड़ोसी हैं। इसके अलावा इनके साथ आपत्तिजनक हालत में मिली दोनों महिलाओं में रोशनी फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर की रहने वाली है, वहीं सुमन तपा मंडी पंजाब की हैं।हालांकि पकड़ा गया सुरजा राम रोशनी को अपनी पत्नी बता रहा है, जब उसके कागजात की छानबीन की गई तो पाया कि उसकी पत्नी का नाम तो कुछ और है। इसके बाद वह रोशनी को अपनी दूसरी पत्नी बताने लगा और कहने लगा कि इसके बारे में पहली पत्नी को भी पता है।
दूसरी ओर सिरसा के दोनों युवकों का कहना है कि वो यहां सुरजा से मिलने आए थे और शराब पीने के अलावा उनका कोई और कसूर नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी को इम्मोरल एक्ट के तहत नामजद करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है कि इनके साथ गिरोह में और कौन-कौन लाेग शामिल हैं। शुक्रवार को इन सभी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे कि और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: