बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के ब्रेकअप से पहले और बाद में भी काफी खबरे आईं। दोनों के ब्रेकअप से जुड़ी खबरों का सिलसिला आज भी जारी है।एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, कैटरीना ने बताया है कि ब्रेकअप से कैसे जल्द उभरा जाए। खबर है कि कैटरीना ने उन लोगों को सलाह दी है जो रिलेशनशिप को लेकर परेशानियों से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्रेकअप से जल्द उभरने के लिए क्या क्या करना चाहिए।
कैटरीना के मुताबिक, ड्रिंक करो, घर जाओ, बिस्तर पर लेटो और आइस्क्रीम खाओ। मगर बिस्तर पर लेटकर रोना नहीं हैं। 'ड्रिंक करो, घर जाओ, बिस्तर पर लेटकर आइस्क्रीम खाओ और स्माइल के साथ सो जाओ' ब्रेकअप से दुख से उभरने के लिए यही है कैटरीना का नटखट राज। कैटरीना रणबीर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कैटरीना की हाल ही में 'बार बार देखो' रिलीज हुई है और रणबीर की 'ऐ दिल है मुश्किल' आने वाली फिल्मों में शामिल है।
0 comments: