loading...

अजीब कारनामा : इस ऑफिस में कुत्ता है HR, उसके भौंकने पर ही मिलती है नौकरी जानिए ....


देश में अकसर हम कई अजीब कारनामों के बारे में सुनते रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि कोई कम्पनी एक कुत्ते को अपना एच आर मैनेजर रख सकती है। यकीन मानिए यह एकदम सच है। ओपीएन नाम की एक एडवर्टाइजमेंट कम्पनी ने अपने कुत्ते को अपना एच आर मैनेजर बना दिया है। कम्पनी की एक अधिकारी बाला मनियन ने इसके पीछे की कहानी बताई।



उसने बताया कि कम्पनी में गूफी का होना बहुत जरूरी है क्योंकि नए कर्मचारियों के कंपनी में आने से लेकर कौन सा काम पहले होगा इन सब का जिम्मा उस पर हैं। उनका कहना है कि जब भी कभी वो दो एडवर्टाइजमैंट के बीच फंस जाते हैं तो वो गूफी के सामने दोनों मॉडल को रख देते हैं और जिस भी मॉडल को वो फाड़ता और चबाता नहीं है वो उसे चुन लेते हैं।



मनियन बताती हैं कि गुफी का बिजनैस कार्ड भी है। जो अभी तक वहां के बाकी कर्मचारी को नहीं मिल पाया है। गुफी उनकी स्ट्रैटजी मीटिंग में भी मौजूद होता है। उसका भौकना उस मीटिंग का आखिरी फैसला होता है।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe