loading...

Kiss करने के ये 7 तरीके है सबसे बेहतर!....


शायद आप इस पर यकीन न करें, लेकिन अगर आप डेट पर हैं या किसी महिला के साथ पार्टी में कोजी हो रहे हैं
तो आपको सही दिशा में जाने की जरूरत है. जी हां, जिस वक्त आपको ये अंदाजा हो कि यह आगे बढ़ने का सही समय है और अब आपको KISS करना चाहिए आपको थोड़ा संभलने की भी जरूरत है, क्योंकि एक परफेक्ट किस आपके साथी को दीवाना बना सकता है.कई सर्वे रिपोर्ट और अध्ययन यह पहले ही बता चुके हैं कि आम तौर पर महिलाएं और लड़कियां पहले किस में ही यह भांप लेती हैं कि उनका पार्टनर कैसा है. यानी कि वह जिंदगी में कहां तक उनका साथ देगा. जाहिर तौर पर ऐसे में जरूरत उन बातों को जानने की भी है, जिससे आप KISS को यादगार बना सकते हैं. असल में पहला KISS यह तय करता है कि सामने वाले के लिए आपके अंदर कितना पैशन और डिजायर है!
 
प्यार के इजहार का एक बेहद प्रचलित तरीका है. लोग अक्सर सामने वाले के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए किस करते हैं.जिस वक्त आप किसी से अपने प्यार का इजहार करते हैं ये जरूरी हो जाता है कि आप अपनी उस बात को किसी तरह प्रदर्शित भी करें. अपनी इन भावनाओं को कुछ लोग उपहार देकर इस प्रदर्शित करते हैं तो कुछ किस करके.
किस के बारे में बहुत सी बातें, कविताएं लिखी और कहीं गई हैं लेकिन ऐसा क्या है जो अब तक नहीं कहा गया? बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि किस भी एक तरह की जुबान है!
1. बटरफ्लाई Kiss
अपनी आंखों की बरौनी से प्रेमी के होठों, आंखों के बाल, गाल और गर्दन के स्पर्श को बटरफ्लाई किस कहते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: