एंजेला निकोलाऊ नाम आजकल सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ है। असल में रूस की रहने वाली एंजेला ने दुनिया में घूम-घूम Selfie लेने के लिए मशहूर हैं। जिस तरह की सेल्फी एंजेला लेती हैं उन्हें सोशल मीडिया पर दुनिया की सबसे खतरनाक सेल्फी का कहकर बुलाया जा रहा है।
एंजेला जब इस तरह की सेल्फी लेती हैं तो कई बार उनके दोस्त उनके साथ होते हैं। लेकिन कई ऐसी भी तस्वीरें हैं जो उन्होंने अकेले ली हैं। रूस में लोग उनकी बहादुरी की तारीफ तो करते हैं लेकिन साथ ही उनके बच्चे एंजेला से प्रभावित न हो इसकी भी दुआ करते हैं।
0 comments: