1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है,जिसके साथ ही सरकार नियमो में कुछ् बदलाव करने वाली है,जिससे आम आदमी सीधा प्रभावित होगा, आइये जानते है कौन है वो नियम जो लागू हो सकते है
1 अप्रैल से। 1- 2.5 लाख रूपये के बीच की आय वालो से टैक्स 10 फीसदी की बजाय 5 फीसदी कर दिया जायेगा।सेक्शन 87A के तहत छूट 5000 से घटाकर 2500 हो गई है,साथ ही साथ जोंकी आय 3.5 लाख से ऊपर है इनके लिए सरकार ने कोई छूट नही दी है।
2- जिस व्यक्ति की आय 50 लाख से 1 करोड़ तक है उनके ऊपर 10 फीसदी सर चार्ज लगेगा।। और जिनकी आय 1 करोड़ से ऊपर है उनपर 25 फीसदी सर चार्ज देय होगा।।
3-जिन लोगो की कर योग्य आय 5 लाख रूपये है उनके लिए उनको टैक्स फ़ाइल करने के लिए एक सरल पेज दिया जायेगा।।
4-राजीव गांधी अक्विटी सेविंग स्कीम में निवेश करने वालो के लिए कोई भी डिडेक्शन नही दी जायेगी।।
5-आयकर विभाग पिछले 10 वर्षो के इन सभी मामलो की जांच कर सकता है जिन व्यक्तियो की आय 50 लाख से ऊपर है।
6-जो व्यक्ति लंबे समय से प्रॉपर्टी से पैसे कमा रहा है उसकी अवधि 3 वर्ष कर दी गयी है।
7-एक और फैसले में सरकार ने उनसभी का कर लाभ भी कम कर दिया है जो उधारकर्ता बन कर किराये का फायदा उठाते है।
8-जिन लोगो को 50000 किराये का मिलता है उन्हें 5 प्रतिशत अधिक कर देना होगा।।
9-एनपीएस से की जाने वाली आंशिक निकासी पर कोई भी टैक्स नही लगेगा।
10- पैन कार्ड के आवेदन के लिए आधार कार्ड होना जरुरी है,और जुलाई से टैक्स रिटर्न भरने के लिए भी आधार कार्ड लगेगा।।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: