loading...

जानें ‘तारक मेहता…’ से जुड़े 8 FACTS...



t1
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। हाल ही में शो ने 2000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। साथ ही यह 9वें साल में एंटर भी हो गया है। बता दें, 2008 में शो ऑन-एयर हुआ था। तब से अब तक यह दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है।बेचलर नहीं है पोपटलाल…

शो में काम करने वाले केरेक्टर्स से जुड़े कई ऐसे फैक्ट्स हैं, जो आज भी ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। जैसे कि कम ही लोग शो में हर वक्त शादी के सपने देखने वाले पत्रकार पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक असल जिंदगी में शादीशुदा है। सीए की पढ़ाई के बाद उन्होंने इस प्रोफेशन को छोड़, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। यहां उनकी मुलाकात रश्मि से हुई। जोड़ी ने 2003 में शादी की। इनके तीन बच्चें है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: