loading...

यूपी: गुडांराज के अंत की शुरुआत, लड़की से छेड़छाड़ कर रहे दबंगों को योगी ने दिखाया ‘प्रचंड’ रुप!

लखनऊ – जो पुलिस अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सुस्त रहती थी, सूबे में सरकार बदलते ही वही पुलिस सुपरहीरो की तरह काम करती दिख रही है। अवैध बूचड़खानों को सील करने से लेकर सड़कछाप मजनुओं को सबक सिखाने के लिए बनाये गए एंटी रोमियो स्क्वायड तक पिछले कुछ दिनों से पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही सूबे में लॉ एंड आर्डर पर जोर-शोर से काम सटार्ट हो गया है। गौरतलब है कि, योगी ने सीएम पद कि शपथ लेने के बाद अपनी पहली बैठक पुलिस के अधिकारियों से की और उन्हें सख्त आदेश दिया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए ब्यूप्रिंट 15 दिनों के अंदर बनाये। Girls tweet to yogi adityanath.
दबंगों से परेशान लड़की ने सीएम योगी को किया ‘ट्वीट’ –
उत्तर प्रदेश में नई सरकार का असर सरकारी अफसरों पर दिखने लगा है। कानपुर में एक परिवार को कुछ दबंग पड़ोसी परेशान कर रहे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस से की, लेकिन क्योंकि अखिलेश सराकर में उन्हें काम करने की आदत नहीं थी इसलिए उनपर कोई कार्यवाई नहीं हुई।
View image on Twitter
View image on Twitter
 Follow
ASTHA Gautam @ASTHAGautam6
Hon,ble #CM Sir, Please take necessary action @yogi_adityanath @CMOfficeUP @Uppolice @javeeddgpup@igzonekanpur @digkanpur @kanpurnagarpol
दरअसल, कल्याणपुर में हार्डवेयर कारोबारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी, उनकी दो बेटियों से छेड़छाड़, मारपीट की गई, जिसपर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। दबंगों से परेशान होकर उस परिवार की एक लड़की ने ट्विटर पर इस बारे में यूपी के नए सीएम योगी से मदद के लिए अपील की और पुलिस को लिखा गया शिकायत पत्र भी दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापें डाल रही है।
लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनी ‘एंटी रोमियो टीम’ –
यूपी में सबसे बड़ी समस्या महिलाओं की सुरक्षा है। प्रदेश में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि महिलाएं अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। स्कुल कॉलेजों के बाहर उन्हें छेड़ा और परेशान किया जाता है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमान संभालते ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम का गठन किया है। सूबे के तमाम शहरों में एंटी रोमियों स्क्वॉड टीम सड़कों पर नज़र भी आने लगी हैं। टीम गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के पास बेकार में खड़े लड़कों से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम बेहद सक्रिय हो गई है।
ASTHA Gautam @ASTHAGautam6
Hon,ble #CM Sir, Please take necessary action @yogi_adityanath @CMOfficeUP @Uppolice @javeeddgpup@igzonekanpur @digkanpur @kanpurnagarpolpic.twitter.com/LQ4Eg3oT9a
 Follow
UP POLICE  @Uppolice
@kanpurnagarpol सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु। @ASTHAGautam6 @yogi_adityanath @CMOfficeUP@javeeddgpup @igzonekanpur @digkanpur

इस बारे में डीजीपी का कहना है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड किसी को परेशान करने के नहीं, बल्कि लड़कियों के साथ हो रही छेड़खानी पर नकेल कसने के लिए बनायी गई है। यदि सावर्जनिक जगह पर कोई किसी महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा है, तो उसे नहीं छोड़ा जाएग। इस ऑपरेशन का मकसद अपनी मर्जी से घूम रहे या सिनेमा हॉल से आ रहे हैं या अपने घर जा रहे लड़के-लड़कियों को परेशान करना नहीं है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: