loading...

क्या हुआ जब सीएम योगी के मंत्री रात में पहुंचे बसों की चेकिंग करने जानिये...


उत्तर प्रदेश में जबसे योगी सरकार सत्ता में आई हैं तब ही से अपने नए नियमों और कानून के चलते सुर्ख़ियों में हैं| सिर्फ योगी सरकार ही नहीं बल्कि अब तो प्रदेश की पुलिस और अब तक सुस्त पड़े नेता भी एक्शन में आ गए हैं| कभी अचानक निरीक्षण तो कभी गंदगी पर अधिकारियों को फटकार तो योगी सरकार के आने के बाद आजकल आम बात हो गयी है|

अब तो सीएम योगी की राह पर ही उनके मंत्री भी चल पड़े हैं| दरअसल वाकया है शनिवार की रात का, जब  परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आधी रात को प्रदेश की परिवाहन व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँच गए| 


मामला है शनिवार की आधी रात का जब स्वतंत्र देव सिंह अचानक ही बस को चेक करने पहुंच गये| उन्होंने बस में मौजूद यात्रियों से बातचीत की और उनकी परेशानियां जानीं| यही नहीं परिवहन मंत्री ने यात्रियों की परेशानियों को जल्द से जल्द सुलझाने का भी भरोसा दिया है| इससे पहले स्वतंत्र देव सिंह चेकिंग दल के साथ सफेदाबाद तक पहुंच गये| डग्गामार वाहनों पर अंकुश के मद्देनजर खुद सूबे के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह प्रवर्तन दस्ते के साथ फैजाबाद रोड पर अचानक चेकिंग के लिये निकले थे| यह खबर सुनते ही विभागीय मुख्यालय से लेकर रीजनल व आरटीओ कार्यालय तक के अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी|

मंत्रीजी ने अलग-अलग रूटों से आ रही तीन डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसा| यही नहीं स्वतंत्र देव सिंह ने 70 सवारियों को लेकर दिल्ली के लिये जा रही वॉल्वो स्लीपर बस, गोरखपुर से आ रही एक टेम्पो ट्रैवलर और जनरल बस, अहमदपुर-मियागंज की एक डग्गामार बस की चेकिंग की और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये|

इस चेकिंग के दौरान रोड से गुजर रहीं पांच रोडवेज बसों को भी रोका और उसके अंदर जाकर कई यात्रियों से बात भी की| मंत्री ने यात्रियों से सीधी बात की और उनसे परेशानियों की जानकारी ली| जिस पर पानी को लेकर सभी ने शिकायत की मंत्री ने खड़े होकर बिना परमिट की दो बसों को भी सीज किया| स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी यात्री को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े|
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: