
क्रिकेट से राजनीतिज्ञ और फिर पंजाब के नवनियुक्त स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने महकमे से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने राजनीति के मैदान में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर स्पिन बॉल उछालते मांग की है कि उन्हें स्थानीय निकाय के साथ-साथ हाउसिंग एवं शहरी विकास विभाग भी चाहिए. उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उन्हें हाउसिंग एवं शहरी विकास विभाग भी दें.
पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मैंने कैप्टन साहब से अनुरोध किया है कि इन दोनों विभागों को एक साथ मिला दिया जाये, क्योंकि केंद्र में ये दोनों विभाग एक ही मंत्रालय के अधीन काम कर रहे हैं. यह बात दीगर है कि राज्यों ने अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से इन्हें अलग-अलग कर दिया है.
उन्होंने कहा कि इन दोनों विभागों को अलग-अलग रखकर नहीं देखा जा सकता. उन्होंने यह भी बताया कि उनके इस सुझाव पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विचार करने का भरोसा दिया है. बता दें कि हाउसिंग एंड शहरी विकास विभाग को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पास रखा है.
नवजोत सिद्धू ने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों बैठक कर ली गयी है. इसके बाद मैंने उनसे कहा है कि पहले दस प्राथमिकताएं क्या हैं? उनको कैसे दूर किया जा सकता है? उनके हल क्या हैं इस पर पूरी रिपोर्ट बनाकर दें. मैं ये सारी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास लेकर जाऊंगा. आखिर फैसला तो उन्हें ही करना है. सिद्धू ने कहा कि सभी स्थानीय निकाय डिफंक्ट हो चुके हैं.
या तो हम इन्हें अपने संसाधन खुद पैदा करने का अधिकार दें या फिर उन्हें आर्थिक मदद की जाये. उन्होंने कहा कि अब पीने के पानी को ही ले लीजिये. लोगों से फ्लैट रेट के अनुसार इसकी कीमत वसूली जा रही है. यानी जो 600 गैलन पानी का इस्तेमाल कर रहा है, उसके लिए भी वही रेट है, जो बीस लीटर पानी रोजाना पानी का इस्तेमाल करता है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: