
दोपहर का समय यूपी सचिवालय में अधिकारी हमेशा की तरह काम कर रहे हैं। अचानक दफ्तर में हलचल शुरू हो जाती है
इतने में अधिकारी कुछ समझ पाएं यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ उनके सामने आकर खड़े हो जाते हैं। जी हां कल लखनऊ के सचिवालय में पूरा दिन ये ही हाल रहा।
सीएम ने अधिकारियों की सीटों पर जा जाकर उन्हें निर्देश दिए। योगी ने रसद आपूर्ति विभाग में जाकर देखा वहां कि एक लाइट नहीं जल रही थी। सीएम ने तुरंत अधिकारियों से पूछा कि ये लाइट क्यों नहीं जल रही है। इसे जलाइए और तुरंत सारी चीजें दुरुस्त कीजिए।

योगी ने सचिवालय में नीरिक्षण किया तो जगह-जगह फायलें, कागज और तार देखकर भड़क गए। उन्होने कहा कि ये आप लोगों कर्मभूमि है कम से कम यहां तो गंदगी न मचाए। बिखरे हुए तारों को देखकर उन्होने कहा कि इन सबको फौरन ठीक करवाएं। योगी करीब आधे घंटे तक सचिवालय में ही रहे और हर गजह का निरिक्षण करते रहे।

इतना ही नहीं कुछ कर्मचारी तो आपनी सीट पर बैठे नहीं थे। ये देखने के बाद योगी और भड़क गए और कहा कि ये क्या हो रहा है भाई, काम में लोगों का मन नहीं लगता क्या? दफ्तर में सभी लोग समय पर आएंगे और समय से पहले कोई घर नहीं जाएगा।

योगी ने सचिवालय में पान गुटखा खाने और पॉलीथीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। साथ ही उन्होने सभी अधिकारियों को नसीहत दी है कि दफ्तर में वक्त से आएं और फॉर्मल कपड़े ही पहन कर आएं।
0 comments: