loading...

कुछ तमिल समर्थक संगठनों के अनुरोध के बाद अभिनेता रजनीकांत ने अपना श्रीलंका दौरा रद्द कर दिया...

Image result for तमिल संगठनों के अनुरोध पर रजनीकांत ने श्रीलंका दौरा रद्द किया
चेन्नई: कुछ तमिल समर्थक संगठनों के अनुरोध के बाद अभिनेता रजनीकांत ने अपना श्रीलंका दौरा रद्द कर दिया. इस दौरे के दौरान उन्हें कुछ विस्थापित तमिलों को नए घर सौंपने थे लेकिन तमिल संगठनों ने उनसे कार्यक्रम से अलग होने का अनुरोध किया था.
अभिनेता ने कहा कि मारूमालारची द्रविड मुन्नेत्र कषगम (एमडीएमके) और विद्युतालाई चिरूथाइगल कात्ची (वीसीके), के संस्थापकों वाइको और टी तिरूमावलावन के साथ ही टीवीके नेता टी वेलमुरूगन ने उनसे इस कार्यक्रम से नाम वापस लेने का अनुरोध किया था.
रजनीकांत के श्रीलंका दौरे से नाराज हो सकता है तमिल समुदाय: लिबरेशन पैंथर पार्टी
एक बयान में अभिनेता ने कहा कि वाइको ने इस मुद्दे पर उनसे फोन पर बात की जबकि तिरूबावलावन ने मीडिया के जरिए अपील की और वेलमुरूगन ने एक दोस्त के जरिए संदेश भिजवाया.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे समक्ष विभिन्न राजनीतिक कारण रखे और मुझसे इस कार्यक्रम में शामिल न होने का अनुरोध किया. उन्होंने जो कुछ कहा मैं उससे पूरे मन से स्वीकार नहीं कर सकता लेकिन उनके अनुरोध को देखते हुए मैंने इस समारोह में शामिल होने को टालना ही बेहतर समझा.’’
‘बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन’ का ट्रेलर 10 करोड़ बार देखा गया
तमिल समर्थक संगठनों ने अभिनेता को चेताया था कि भावनात्मक जातीय मुद्दे से दूर ही रहें.
अभिनेता को लाइका समूह के ग्नानम फाउंडेशन द्वारा उत्तरी जाफना में विस्थापित तमिलों के लिए बनाए गए घरों को 9-10 अप्रैल को सौंपना था. लाइका प्रोडक्शन अभिनेता की नवीनतम विज्ञान गल्प पर आधारित फिल्म ‘‘2.0’’ का निर्माण कर रही है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: