loading...

जानिए दिल्ली में बंद होने वाला ये सबसे पुराना हॉल....



 कभी दिल्ली की जनता के दिल में बसने वाला एक हॉल हमेशा के लिए विदा लेने जा रहा है. 1932 में बना राजधानी का पहला प्राइम सिंगल स्क्रीन थिएटर रीगल अब सिनेप्रेमियों से हमेशा के लिए विदाई ले लेगा.

रीगल सिनेमा की ख़ास बात ये थी कि ये हॉल केवल आम लोगों को ही पसंद नहीं था ये बॉलीवुड सितारों का भी चहेता हॉल हुआ करता था. खासकर आर.के बैनर के फिल्मों का इससे खास लगाव रहा. खुद राज कपूर भी अपनी फिल्मों का प्रीमियर रीगल सिनेमा हॉल में ही करवातेथे. रीगल सिनेमा पर आर.के. बैनर तले बनी लगभग सभी फिल्में रिलीज हुई और कई फिल्मों ने यहां सिल्वर जुबली का जश्न भी मनाया. आपको बता दें कि ये हॉल राज़कपूर का चहेता हॉल था.
राजधानी दिल्ली का ये रीगल सिनेमा हॉल 30 मार्च से इतिहास बन जाएगा. 1932 में बना दिल्ली का यह पहला प्राइम सिंगल स्क्रीन थिएटर था.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: