
मौलाना अंसार रज़ा नाम का एक मुस्लिम धर्मगुरु है, जो अक्सर टीवी पर देखा जाता है
और हमेशा दोमुही बातें करता है, जनता इसका पूरा चरित्र समझती है
एक तरह ये कहता है की हम महिलाओं के साथ है, दूसरी तरह तीन तलाक और हलाला का समर्थन करता है, खैर इसके बारे में अधिक बातें कहकर हम समय नष्ट नहीं करना चाहते
एक निजी चैनल में डिबेट के दौरान मौलाना अंसार रज़ा ने योगी आदित्यनाथ का विरोध किया, और कहा की अब योगी ही चलाएंगे देश तो इस देश का कुछ नहीं हो सकता
इसके बाद वहां बैठे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तुरंत इस मुस्लिम धर्मगुरु का विरोध किया
संबित पात्रा ने कहा की, अब योगियों से नफरत करना बंद कर दे लोग, अब योगी ही इस देश को चलाएंगे, ये देश योगियों ऋषि मुनियों का देश है, और वही लोग इस देश को चलाएंगे
दिल्ली में भी एक योगी है और यूपी में भी एक योगी
दोनों कर्मयोगी है
संबित पात्रा ने कहा की, जैसे मोदी ने कर्मयोग दिखाकर देश को आगे पहुँचाया है, देश की छवि विश्व विरादरी में अच्ची हुई है, देश अब ताकतवर देशों की श्रेणी में आ गया है
वैसे ही यूपी में योगी आदित्यनाथ यूपी को चलाएंगे, और जल्द ही यूपी की तस्वीर भी बदल जाएगी
जिन लोगों को योगी के मुख्यमंत्री बनने से तकलीफ है, वो लोग तकलीफ करते रहे
0 comments: