
चारा चोर लालू यादव अभी कुछ ही दिन पहले इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होकर घर पहुंचे है
पर उसके बाद भी चारा चोर लालू यादव ने हिन्दू सन्यासी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जहर उगलना नहीं छोड़ा
चारा चोर लालू यादव ने आज कहा की, यूपी में योगी आदित्यनाथ ने तमाशा कर रखा है
बिहार में हम और नितीश एक है, उसी तरह यूपी में भी अखिलेश यादव और मायावती एक हो जाएं, और इस बाबा को यूपी से उखाड़ फेंके
बता दें की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही, बूचड़खानों पर कारवाही की जो की गैर क़ानूनी थे
साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियों दल भी बना दिया है, और इसके अलावा अधिकारियों और मंत्रियों तक से संपत्ति की जानकारी सार्वजानिक करने के लिए कहा
साथ ही साथ योगी ने पान गुटखा से गंदे हो रहे सरकारी दफ्तरों को बचाने के लिए भी काम किया
इन सभी कार्यों को चारा चोर लालू यादव तमाशा बता रहे है
आपको ये भी बता दें की 2015 से पहले बिहार में लगातार 15 साल तक चारा चोर लालू यादव ही सत्ता में थे, उस समय बिहार की छवि इतनी ख़राब हो गयी थी की "बिहारी" शब्द ही एक गाली बन चूका था
लोग बिहारियों को "बिहारी" बोलकर चिढाते थे, अपमानित करते थे
अपहरण, बलात्कार बिहार का मुख्य उद्योग था, आज वही लालू यादव योगी आदित्यनाथ के काम को
तमाशा बता रहे है और हिन्दू सन्यासी के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: