loading...

विडियो:योगीराज ने बीच सड़क पर ली पुलिस वाले की जोरदार CLASS , किया ससपेंड !

यूपी में सता का परिवर्तन हो चुका है जिसके परिणाम विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही दिखाई देने शुरू हो गए थे. उत्तर प्रदेश दशकों तक कुशासन के चलते गुंडागर्दी चोरी सीना जोरी का दर्द झेलता रहा है. लेकिन जैसे ही वहां पर बीजेपी का सूर्योदय हुआ है तो लोगों को अच्छे दिनों की उम्मीद जगी है. आपने देखा होगा की 19 मार्च को योगी जी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही अधिकारियों व कर्मचारियों के कान खड़े हो गए हैं । हर हरामी चापलूस अफसर अपने आकाओं सपा के शासनकाल को याद कर अपने दर्द को सीने में दबा कर जीने का तरीका सीख रहे हैं ।
अभी हमें योगी जी के तल्ख़ तेवर का विडियो मिला जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, इस विडियो क्लिप में देखा जा रहा है कि योगी जी एक पुलिस कर्मचारी को खुले आम कह रहे हैं की अगर पार्टी बनना है ( यानी राजनीति करनी है  )  तो पहले वर्दी उतारिये और खुले मैदान में आओ हम निपटने के लिए तैयार हैं । लेकिन अगर नौकरी करनी है तो इस वर्दी की मर्यादा का पालन करना सीखिए । आप स्वयं देखिये नीचे विडियो में एक पुलिस वाला कैसे योगी जी के आगे हाथ जोड़ कर माफ़ी मांग रहा है ।
नोट :हमें नहीं पता कि यह विडियो योगी जी के मुख्यमंत्री बनने से पहले का है या फिर बाद का है  , लेकिन जो भी हो एक सशक्त शासक की भूमिका में योगी जी का यह रूप हर किसी को अवश्य पसंद आयेगा ।

देखें विडियो:-

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe