
लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में रामायण म्यूजियम बनने जा रहा है. अयोध्या को राम जन्मभूमि माना जाता है और यहां अब म्यूजियम बनाया जाएगा. इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 25 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है.
इसके लिए 154 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है
अगले सप्ताह ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए 154 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है. गौरतलब है कि अखिलेश सरकार ने जमीन देने को लेकर कथिततौर पर टाल-मटोल की थी. इसके साथ ही अप्रैल में केंद्र के पैसे की मियाद खत्म हो रही थी.
इस म्यूजियम में रामायण से संबंधित जानकारियां होंगी
लेकिन, अब रामायण म्यूजियम का काम शुरू हो जाएगा. एक सप्ताह में काम शुरू होने वाला है. इस म्यूजियम में रामायण से संबंधित जानकारियां होंगी. यह म्यूजियम कबतक बनकर तैयार हो जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं जारी की गई है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: