loading...

यूपी में अब मनचलों की खैर नहीं, वादे के मुताबिक CM योगी ने बनाया ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’

यूपी की कमान संभालते ही सीएम योगी ने बीजेपी के घोषणापत्र में किए वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है. योगी सरकार ने मंगलवार को वादे के मुताबिक राज्य के हर जिले में ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’ के गठन का ऐलान कर दिया है. हर जिले में एंटी रोमियो दल को क्षेत्र के जोनल आईजी मॉनिटर करेंगे.
आईजी मॉनिटर करेंगे मॉनिटर
 
यूपी में अब मनचलों की शामत, वादे के मुताबिक योगी ने बनाया 'एंटी रोमियो स्क्वायड'
उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के पास आने के बाद अपने चुनावी वादों पर अमल करना शूरु कर दिया है. योगी सरकार ने अपना बड़ा वादा हर जिले में एंटी रोमियों दल गठित करने का ऐलान कर दिया है
उत्तर प्रदेश के डीजीपी के मुताबिक, एंटी रोमियो दल बनाने का आदेश सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला अधिकारियों को दिया गया. हर जिले में एंटी रोमियो दल को क्षेत्र के जोनल आईजी ही मॉनिटर करेंगे.
इसके अलावा महिला संबंधित के खिलाफ होने वाले अपराधों पर जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं महिलाओं से छेड़खानी और बलात्कार के आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाने का आदेश दिया गया है.
अमित शाह ने किया था वादा
ध्रुवीकरण की ये कोशिश बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ की तरफ से भी की गई थी. प्रधानमंत्री मोदी तक ने भी कई मुद्दों को लेकर ध्रुवीकरण की कवायद की थी. चुनाव प्रचार के दौरान वादा था सत्ता में आते ही मनचलों की शामत आ जाएगी. अब योगी सरकार उस वादे को अमल में लाती नजर आ रही है.
बंद हो रहे हैं अवैध कत्लखाने
बीजेपी का दूसरा बड़ा मुद्दा अवैध बूचड़खाने बंद करना था. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के तमाम नेता ये मुद्दा उठाते रहे. ऐसे में यूपी के सरकार के शुरुआती दिनों में इस वादों पर अमल होता दिख रहा है.खबरों के मुताबिक सोमवार को इलाहाबाद में दो अवैध बूचड़खाने बंद करा दिए. वहीं मंगलवार को भी गाजियाबाद में 15 बूचड़खाने बंद कर दिए गए हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: