loading...

SM कृष्णा हुए बीजेपी में शामिल कहा, "कांग्रेस माँ बेटे व् उनके गुलामो की पार्टी"



कर्णाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व विदेशमंत्री SM कृष्णा ने आज बीजेपी की सदस्यता ले ली 
पार्टी प्रमुख अमित शाह ने SM कृष्णा को भाजपा की सदस्यता दिलाई 

आपको बता दें की केंद्रीय मंत्री बीएस येदिरप्पा ने पहले ही बताया था की SM कृष्णा जल्द भाजपा में शामिल होंगे, और 15 मार्च को वो भाजपा में शामिल होने वाले थे 
पर उनके किसी रिश्तेदार की मृत्यु हो गयी, जिसके कारण उनकी सदस्यता में कुछ देरी हो गयी 

 और आज 22 मार्च को SM कृष्णा ने अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली 
SM कृष्णा ने इस मौके पर कहा की, मैंने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस में बिता दी, और अब पछतावा होता है क्योंकि  मैंने जिंदगी में बड़ी भूल की 

और जब इस भूल का अहसास हुआ तो मैंने ठाना की अब भूल को सुधारने की कोशिश करूँगा जिसके बाद भाजपा की सदस्यता लेने का निश्चय किया 

SM कृष्णा ने कहा की, कांग्रेस पार्टी में नेताओं को बोलने का अधिकार नहीं है 
वहां केवल माँ बेटे और 1 परिवार के लोग बोलते है, बाकि सबको केवल सुनना होता है, और हां में हां मिलानी होती है 

SM कृष्णा ने बताया की आगामी कर्णाटक चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो जायेगा 
और कर्णाटक में भी फिर से कमल खिलेगा, उन्होंने कहा की, वो आगे की जिंदगी बीजेपी के लिए काम करते हुए बिताएंगे
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: