loading...

खास खबर :शशिकला के भतीजे पर केस दर्ज, बिचौलिया चंद्रशेखर के पास से मिले 1.30 करोड़

Image result for बिचौलिया चंद्रशेखर
नई दिल्ली (17 अप्रैल): दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने हयात होटल में छापेमारी करते हुए सुकेश चंद्रशेखर नाम के एक शख्स के पास से 1.30 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि AIADMK नेता शशिकला के भतीजे और पार्टी महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने सुकेश चंद्रशेखर को ये पैसे दिए थे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दिनाकरन ने पार्टी सिंबल 'दो पत्ती' के लिए उसे पैसे दिए थे

आपको बता दें कि जयललिता के निधन के बाद दो गुट में बंट चुकी पार्टी के बीच अब पार्टी सिंबल को लेकर जंग छिड़ी हुई है। फिलहाल चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक के चुनाव चिन्ह 'दो पत्तियों' पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने उसकी जगह पर शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुट को अलग-अलग चिन्ह जारी किए हैं।

खबरों के मुताबिक चंद्रशेखर ने दिनाकरन को बताया था कि उसकी चुनाव आयोग में अच्छी पैठ है और वह AIADMK को चुनाव चिन्ह दो पत्ती दिलवा सकता है। पूछताछ में चंद्रशेखर ने खुलासा किया है कि इसके लिए उसकी दिनाकरन से 60 करोड़ में डील हुई और जिन पैसों के साथ वह पकड़ा गया है वह दिनाकरन ने ही उसे दिए थे। हालांकि दिनाकरन ने अपने ऊपर लग रहे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

इन सबके बीच दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ FIR कर लिया है। पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ पार्टी सिंबल 'दो पत्ती' के लिए रिश्वत देने के आरोप में केस दर्ज किया है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: