नई दिल्ली (25 अप्रैल):फिल्म 'हसीना' में श्रद्धा कपूर के लुक की काफी चर्चा हो रही है। दाऊद की बहन के रूप में श्रद्धा का मेकअप काफी प्रभावशाली लग रहा है।
अब श्रद्धा का एक और जबरदस्त लुक सामने आया है। पहले वाले लुक में श्रद्धा ज्यादा उम्र की दिख रही थीं, जबकि अब सामने आए लेटेस्ट लुक में वो यंग हसीना के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने ट्विटर पर श्रद्धा का लुक शेयर किया है। तरण आदर्श ने दोनों लुक साथ में शेयर करते हुए लिखा है, 'हसीना के रूप में श्रद्धा का दो अलग लुक।'फिल्म में हसीना के किरदार का सफर चार हिस्सों में दिखाया जाएगा। श्रद्धा हसीना के 18 साल से लेकर 43 साल की उम्र तक के किरदार में दिखाई देंगी।
श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। बॉलीवुड निर्देशक अपूर्व लाखिया, हसीना पारकर के जीवन पर फिल्म 'हसीना- द क्वीन बनाने' जा रहे हैं। श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर फिल्म में हसीना पारकर के भाई दाऊद इब्राहिम के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल 14 जुलाई को रिलीज हो
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: