
आपको हम जो बात बताएँगे उसे सुनकर आप ना केवल चोंक जाएँगे बल्कि आपके होश उड़ जाएँगे , क्यूँकि बात ही कुछ ऐसी है और जब आप इसका असली कारण जानेंगे तो आपकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहेगा हालाँकि इस ख़बर की जो विडियो रिपोर्ट हम आपको नीचे दिखाएँगे उसमें भी उस बात का ज़िक्र बिलकुल नहीं किया गया है ।
बता दें कि मोदी जी और हिंदुत्व के बढ़ते प्रभाव से कट्टरपंथियों में खलबली मच गयी है और ये कट्टरपंथी किसी भी क़ीमत में उन इलाक़ों में हिंदुत्व और भाजपा को बढ़ने नहीं देखना चाहते जहाँ अभी भाजपा की सरकार नहीं है , इसलिए ये लोगों के सामने सुधरने का दिखावा करने लगे हैं ।
दरअसल कट्टरपंथी माने जाने वाले सुन्नी मुस्लिमों के संघटन ने ख़ुद एलान किया है कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा देने चाहिए म चोंक गये ना आप ? लेकिन दोबारा बता दें कि ये कोई उनके नरम रूख या दूसरे के प्रति सहिष्णुता की वजह से नहीं हो रहा बल्कि हिन्दुओं की बढ़ती एकता की वजह से हो रहा है ।
क्यूँकि इन लोगों में सहिष्णुता होती या दूसरों का ख़याल होता तो ये लाउड स्पीकर बजाने का काम ये लोग शुरू ही नहीं करते । ख़ैर ये पूरी ख़बर देखें
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: