
ये जिस शख्स की आप ऊपर तस्वीर देख रहे है, इसका नाम है शफीकुर रहमान बर्क
ये बसपा का नेता है और पूर्व लोकसभा सांसद भी है, ये वही नेता है जो संसद से चला गया था, क्योंकि इसे वंदे मातरम से परहेज था

कांग्रेस का भी काफी चहेता है, यूपी के संभल में इसकी मुसलमानो पर अच्छी पकड़ मानी जाती है
अभी पिछले दिनों यूपी के संभल में एक तनाव भी हुआ था, मीडिया ने इस खबर को बिलकुल ही दबा दिया, पर आज सुदर्शन न्यूज़ ने ये खबर सबके सामने लायी
शफीकुर रहमान ने संभल को कश्मीर बनाने की बात कही है
हुआ ये की संभल में एक कल्कि धाम बनाने के लिए स्थानीय हिन्दू कोशिश कर रहे थे, हिन्दू वहां पर अपनी ही निजी जमीन पर मंदिर बनाना चाहते थे, जिसके बाद वहां तनाव पैदा हो गया
और शफीकुर रहमान के नेतृत्व में मुसलमानो ने मंदिर का विरोध किया, और मंदिर नहीं बनाने दिया
यहाँ तक की मुस्लिम महिलाएं भी दंगा करने के लिए भीड़ में शामिल हो गयी
शफीकुर रहमान ने कहा है की, किसी भी कीमत पर हम संभल में मंदिर नहीं बनाने देंगे, हमारे मस्जिद के पास मंदिर बने ये हम होने नहीं देंगे
और इसके साथ ही साथ शफीकुर रहमान ने ये भी धमकी दी की, अगर यहाँ मंदिर बनाने की कोशिश की तो हिन्दुओ का उसी तरह कत्लेआम करेंगे जैसे कश्मीर में हुआ और संभल भी कश्मीर बन जायेगा, जहाँ 1 भी हिन्दू नहीं मिलेगा
सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके ने भी इस खबर पर एक खास कार्यक्रम किया
और उन्होंने भी कहा की, संभल के हालात कैराना से भी ख़राब है
Follow#BindasBol में आज #Sambhal को कश्मीर बनाने की साज़िश का पर्दाफ़ाश। देखे कट्टर मुस्लिम नेता शफिकु्र्र रहमान बर्क की करतूत आज ८ बजे,११बजे
आपको बता दें आज़ादी के बाद संभल हिन्दू बहुल था, पर हिन्दू अब यहाँ अल्पसंख्यक है, और यहाँ के हालात बेहद ख़राब हो चुके है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: