loading...

खास खबर :अमेरिका ने पाकिस्तान को दी चेतावनी :बोले -निर्दोषों को मारोगे तो हम आप पर बम बरसाएंगे

Image result for विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन
नई दिल्ली (12 अप्रैल):  अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के बयान से पाकिस्तान के भी कान खड़े हो गये हैं। अमेरिकी  विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने किसी का नाम लिये बगैर चेतावनी दी है कि अमेरिका 'दुनिया भर में कहीं भी' निर्दोष नागरिकों की रक्षा के लिए आगे आएगा। जहां-जहां आतंकवादी निर्दोषों पर हमला करेंगे वहां-वहां अमेरिका बम बरसायेगा। 
हालांकि उनका ये बयान सीरिया में निर्दोष लोगों पर रसायनिक हमले के बाद अमेरिकी कार्यवाही पर आया है। लेकिन इसे पाकिस्तान जैसे आतंकी देशों को भी अमेरिका की चेतावनी माना जा रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने कहा, "अगर आप बच्चों पर गैस से हमला करेंगे, अगर आप निर्दोष लोगों पर बम बरसाएंगे... तो आप इस कुकृत्य पर अमेरिकी राष्ट्रपति का जवाब भी देखेंगे।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: