loading...

बड़ी खबर :एक मई से रोजाना तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम !शुरुआत में इन पांच शहरों में दाम तय होंगे

Image result for पेट्रोल-डीजल
नई दिल्ली: अब पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना तय होंगे. शुरुआत में पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे. एक मई से पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे.
ऑयल कंपनी भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पैट्रोलियम चाहती है कि पेट्रोल-डीजल के दाम अब रोजाना तय किए जाएं. इस योजना के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया है, जिसे एक मई से देश के पांच शहरों पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़  में लागू कर दिया जाएगा.
petrol price  1 petrol price  2
इन तीन ऑयल कंपनियों के इन पांच शहरों में 200 आउटलेट्स हैं, जहां पर इस नए दाम पर रोजना पैट्रोलियम प्रोडेक्टस मिलेंगे. अगर यह पायलट प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो ये कंपनियां पूरे देश में देखेंगी कि ये योजना सही से लागू हो रही है या नहीं. कहीं लोगों को इससे परेशानियों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: