loading...

सुषमा स्वराज बोली : मेरे मंत्रालय में टैलेंट की कमी नहीं, नहीं मांगी थरूर की मदद...

Image result for सुषमा ने खबरों को नकारा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें बताया जा रहा था कि सुषमा ने कुलभूषण मामले में पाकिस्तान के खिलाफ ड्राफ्ट तैयार करने के लिये कांग्रेस नेता शशि थरुर की मदद मांगी थी. इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि मोदी सरकार शशि थरूर से ड्राफ्ट तैयार करवा, सदन में पेश करेगी.
सुषमा स्वराज ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि उनके मंत्रालय में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, यह खबर पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए उनके अधिकारियों की ही मदद लेंगी.
इससे पहले कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि उनकी शशि थरूर से कुलभूषण मामले पर बात हुई है, लेकिन उनकी सुषमा स्वराज से कोई बात हुई है या नहीं उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
कई मौकों पर कर चुके हैं तारीफआपको बता दें कि शशि थरूर कई मौकों पर लीक से हटकर पीएम मोदी और उनकी सरकार की तारीफ कर चुके हैं. बार-बार उनकी बीजेपी में शामिल होने की भी खबरें आती रहती हैं, हालांकि उन्होंने इन बातों का खंडन किया था.
सदन में सुषमा ने दिया जवाबइससे पहले नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में संलिप्त रहने को लेकर मौत की सजा सुनाई थी. सुषमा ने संसद के दोनों सदनों में कहा, जाधव द्वारा कोई गलत काम किए जाने का कोई साक्ष्य नहीं है.
हर हाल में कुलभूषण को वापस लाएंगे- सुषमा स्वराज
वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को फांसी की सजा से बचाने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी. इस मामले को पाकिस्तान के साथ उठाया जाएगा. कुलभूषण जाधव के मामले पर सुषमा ने कहा कि एक निर्दोष भारतीय नागरिक को गलत आरोपों के साथ सजा देने की कोशिश की जा रही है इसे भारत सुनियोजित हत्या मानेगा. सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण बिल्कुल निर्दोष है और हर हाल में वापस लाने के लिए सरकार कदम उठाएगी.
विपक्ष ने भी उठाया था मुद्दा 
इससे पहले इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान खड़गे ने कहा कि यदि पाकिस्तान जाधव को फांसी देता है तो यह 'पूर्व-नियोजित हत्या' होगी. किसी को भी जाधव से मिलने की इजाजत नहीं दी गई. उसे यहां तक कि अपना मामला लड़ने के लिए वकील भी नहीं दिया गया. किसी भी अंतरराष्ट्रीय नियम का पालन नहीं किया गया. भाजपा नेता निशिकांत दूबे ने मांग की कि सदन में पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाए. उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया है और यही वजह है कि पड़ोसी देश भारतीय को अपमानित करने में जुटा है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: