नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के दादरी में कल होने वाले एक निकाह की दावत योगी सरकार के आदेश में फंसी हुई है. मीट की दावत की इजाजत लेने के लिए लड़की के पिता नजर मोहम्मद प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
दरअसल लड़की के पिता नजर मोहम्मद को डर है कि कहीं शादी वाले दिन पुलिस या कोई संगठन मौके पर पहुंचकर तमाशा न खड़ा कर दे. आरोप है कि एक सिपाही ने मीट पकाने को लेकर धमकी तक दे डाली है.
नजर मोहम्मद दादरी के रज्जाक कॉलोनी मोहल्ले में रहते हैं. नजर मोहम्मद की बेटी की बारात मेरठ के सिवाया गांव से आएगी. बारात में दावत के लिए मीट बनवाना है. उनका मानना है कि समाज में मीट की दावत नहीं दी गई तो तौहीन समझी जाएगी.
परिजनों का कहना है वह मीट बाहर से लाएंगे, पर मीट विवाह स्थल पर ही पकाया जाएगा. जिसके चलते मार्केट से सभी सामान भी खरीद लिया गया है. इसी के चलते लड़की के घरवाले शादी की तैयारियां छोड़ कर परमीशन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं.
0 comments: