सीआरपीएफ के जवानों पर सुकमा में हुए हमले से पूरा देश गुस्से में है. सोमवार को हुए इस हमले में कुल 25 जवान शहीद हुए हैं, वहीं 7 जवान घायल हुए हैं. हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की सभी बड़ी हस्तियों ने दुख जताया. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :उत्तर कोरिया मामले पर अमेरिका ने की चीन की तारीफ ,कहा - निभाई लगातार पॉजिटिव भूमिका...
सुकमा हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा कि छत्तीसगढ़, कश्मीर, पूर्वोत्तर, क्या हमें और चेतावनी की जरूरत है या फिर हम बहरे हैं. देशवासियों की जान इतनी सस्ती नहीं है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सुकमाहमला को कायरतापूर्ण हरकत बताया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस कायरतापूर्ण हमला बताते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है.
Chattisgarh, Kashmir, North East,do v need more alarm bells or r we a deaf state?Life of my countrymen isn't cheap,someone needs 2 pay 4 it— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 24, 2017
सुकमा हमले की निंदा करते हुए फिल्मकार अशोक पंडित ने लिखा कि सुकमा का हमला सुरक्षा व्यवस्था में जबरदस्त चूक का उदाहरण है. 300 माओवादी हमारे जवानों पर हमला करते हैं और हम पता ही नहीं चला. वहीं क्रिकेटर शिखर धवन ने भी शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं.
#SukmaAttack is a classic example of intelligence failure. 300 #maoists openly attack our soldiers & we are caught unaware. #Shame— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 24, 2017
एक अन्य यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि सरकार को सेना भेजकर नक्सलियां का खात्मा करना चाहिए. अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा कि शहीद हुए जवानों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. यूजर शैफाली वैद्य ने लिखा कि जब मैं रात को अपनी बच्चे को सुलाने जा रही थी तब जवानों के उन बच्चों के बारे में सोच रही थी जो अपने पिता को कभी नहीं देख पाएंगे.
यह भी पढ़े -अभी -अभी :छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में CRPF के 11 जवान हुए शहीद ,CM ने बुलाई आपात काली मीटिंग...
राजीव मलिक नाम के एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ सरकार बदली है, ना नक्सली बदले ना कश्मीरी. पत्थरबाजी और खूनखराबा जारी है. संतोष गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा कि नक्सलवाद और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति सिर्फ कागजों में ही दिखाई देगी या फिर होगा कुछ यथार्थ में भी होगा. हमले में शहीद हुए लोगों के लिए जगह-जगह श्रद्धांजलि सभाएं हो रही हैं साथ ही लोग घायल जवानों के जल्द ठीक होने के लिए दुआएं मांग रहे हैं.
0 comments: