![Image result for केजरीवाल](https://lh3.googleusercontent.com/blogger_img_proxy/AEn0k_vYKltgsAzmg8VOVQJBCjxOFesxg-Ih6zTvjfUJdSDKXhLjEVCNgKVNlJPOuVmwBsGtkJX6IOrRaLD5I6EtsyzKxtFCtr135P9c8DJ5mpC68dGJKgG6BiPcXU9MQOe-K_3sRo8AXUQVR1pDQJnSyVkyKFCzOW2k_akysD8DZksBkQ=s0-d)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक स्पाई यूनिट काम कर रही है. जो अब संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के कारण केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के रडार में आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार ने स्कूलों में जारी भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए फीडबैक यूनिट नामक स्पाई यूनिट का निर्माण किया था. जो फीडबैक यूनिट सीधे मुख्ममंत्री केजरीवाल को रिपोर्ट करती है. वही उप-राज्यपाल ने केजरीवाल द्वारा चलाई जा रही ‘फीडबैक यूनिट’ को बंद करने का आदेश दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फीडबैक यूनिट को 1 करोड़ रुपये का गुप्त सेवा राशि आवंटित किया गया था, लेकिन स्टिंग ऑपरेशन पर केवल 50,000 रुपये खर्च किए गए. विजिलेंस विभाग की एक लेटर के अनुसार इस खुफिया विभाग को एक कार, दो एसयूवी और तीन मोटरसाइकिल दी गई थी. इसके अलावा चारा डाटा ऑपरेटर भी स्पोर्टिंग स्टाफ के तौर पर लगाए गए थे. लेकिन जिस विजिलेंस विभाग के अधीन इस यूनिट को बनाया गया था उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस यूनिट के कर्मचारी कहां बैठते थे और इन्होंने क्या काम किया. इस सारे मामले की गंभीरता से जांच हो रही है. सीबीआई अब इस केस की छानबीन कर रही है.
0 comments: