दिल्ली डेयर डेविल्स की ओर से संजू सैमसन और सैम बिलिंग्स ने पारी की शुरुआत की है. तेजी से बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने 2 ओवर में 19 रन बना लिए हैं. फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर दिल्ली डेयर डेविल्स ने टॉस जीता. उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आईपीएल 10 के 18वें मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने हैं. दिल्ली की टीम में शाहबाज नदीम की जगह मो. शमी आए हैं. जबकि कोरी एंडरसन अस्वस्थ हैं. उनकी जगह एंजेलो मैथ्यूज को मिली है. शुरुआती मुकाबला हारकर बेहतरीन वापसी करने वाली जहीर खान की अगुआई वाली दिल्ली की टीम होमग्राउंड पर जीत के लिए तैयार है. जबकि कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी.
देखें LIVE स्कोर
KKR vs KINGS
कोलकाता ने 17 में से 10 मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया है. जबकि दिल्ली में केकेआर ने 6 में से 4 मैच जीते हैं.
कोलकाता ने 17 में से 10 मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया है. जबकि दिल्ली में केकेआर ने 6 में से 4 मैच जीते हैं.
प्वाइंट टेबल : कौन-सी टीम किस स्थान पर
1. मुंबई : 5 मैच, जीते 4, हारे 1, प्वाइंट 8, नेट रनरेट +0.302
2. कोलकाता : 4 मैच, जीते 3, हारे 1, प्वाइंट 6, नेट रनरेट +1.265
3.दिल्ली : 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +2.217
4. हैदराबाद : 4 मैच, जीते 2, हारे 2, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +0.632
5. पंजाब: 4 मैच, जीते 2, हारे 2, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.309
6.पुणे : 5 मैच, जीते 2, हारे 3, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.942
7.गुजरात : 4 मैच, जीते 1, हारे 3, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.084
8.बेंगलुरू: 5 मैच, जीते 1, हारे 4, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.095
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली : संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, जहीर खान (कप्तान), मो. शमी
कोलकाता: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर) , मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्य कुमार यादव, क्रिस वोक्स, नाथन कुल्टर नाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादवदिल्ली : संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, जहीर खान (कप्तान), मो. शमी
0 comments: