हाल ही में आईपीएल के दौरान ही सगाई करने वाले जहीर खान और सागरिका घटगे दिल्ली डेयरडेविल्स की पार्टी में साथ दिखाई दिये. यह पार्टी दिल्ली डेयरडेविल्स के 10 साल पूरे होने के मौके पर रखी गई थी. इस दौरान पार्टी में पूरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम और स्टाफ नज़र आया.
यह भी पढ़े -सिंगर जस्टिन बीबर कल मुंबई में करेगे शो- 25 डांसर्स के साथ 90 मिनट तक करेंगे परफॉर्म...
आपको बता दें कि कुछ समय पहले जहीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास मेसेज के साथ सागरिका के अपनी सगाई की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा- अपनी पत्नी की पसंद पर कभी हंसना नहीं चाहिए. आप उन्हीं में से एक हैं. जीवन भर के साथी.... देखें जहीर का ट्वीट -
जहीर के लिए चीयर करती हैं सागरिका
इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर मशहूर जहीर खान फिलहाल IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कैप्टन हैं. कई IPL मैचों के दौरान भी सागरिका को जहीर को चीयर करते हुए देखा गया. वही जहीर भी सागरिका को पूरा सपोर्ट करते हैं. इस साल रिलीज हुई सागरिका की फिल्म 'इरादा' के प्रीमियर पर खासतौर पर पहुंचे थे.
इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर मशहूर जहीर खान फिलहाल IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कैप्टन हैं. कई IPL मैचों के दौरान भी सागरिका को जहीर को चीयर करते हुए देखा गया. वही जहीर भी सागरिका को पूरा सपोर्ट करते हैं. इस साल रिलीज हुई सागरिका की फिल्म 'इरादा' के प्रीमियर पर खासतौर पर पहुंचे थे.
0 comments: