
नई दिल्ली : इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने भारत से लेकर अमेरिका तक कमाई के अनगिनत रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हिंदी समेत दूसरे भारतीय भाषाओं में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में एस.एस. राजामौली की ये फिल्म 1,390 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी तीसरे हफ्ते में जबरदस्त कमाई जारी रखी है.
# इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 17 दिनों में 432 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने पिछले रविवार को भी 17.75 करोड़ की कमाई की जितना की कई फिल्म अपने ओपेनिंग डे पर भी नहीं कर पाती है. अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म 450 करोड़़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
# आपको जानकर ये हैरानी होगी कि ये फिल्म सिर्फ 15 दिनों में 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. चाहें आमिर खान हों या फिर शाहरूख या सलमान…अब तक हिंदी सिनेमा में ऐसा कमाल किसी भी सुपरस्टार की फिल्म नहीं कर पाई है.
# यहां आपके लिए ये जानना भी दिलचस्प होगा कि हिंदी सिनेमा में 100 करोड़ हो या फिर 200 करोड़ क्लब… इस ट्रेंड की शुरूआत आमिर खान ने की थी. उनकी फिल्म ‘गजनी’ (2008) पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ क्लब बनाया.
# उसके बाद आमिर की ही फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (2009) ने 200 करोड़ क्लब की शुरूआत की. इसके बाद आमिर की फिल्म ‘पीके’ ने 300 करोड़ का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन अब ‘बाहुबली 2’ ने उनके सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए एक नए 400 करोड़ क्लब की शुरूआत की. इस क्लब में शामिल होना अब तीनों बड़े खान के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
यह भी पढ़े -खुशखबरी : पेट्रोल 2.16 रुपये, डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता .नई दरें आधी रात से लागू
# आपको बता दें कि ‘बाहुबली 2’ में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराहना कर रहे हैं.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: