
नई दिल्ली: चंद रोज पहले ही देश की की सबसे बड़ी अदालत ने निर्भया कांड के दोषियों की मौत की सजा बरकरार रखी थी. निर्भया कांड और उसके बाद सजा से भी लगता है दरिदों ने कोई सबक नहीं लिया है. गैंगरेप के सबसे ताजा मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम से सामने आया है. आरोप है कि नॉर्थ ईस्ट की एक लड़की का तीन अज्ञात युवकों ने अपहरण कर चलती कार में गैंगरेप किया और फिर उसे कार से फेंक दिया.
# गुरुग्राम के सेक्टर 17 में 13 मई की रात को 22 साल की नॉर्थ ईस्ट की एक लड़की का गैंगरेप हुआ है. लड़की गुरुग्राम के सेक्टर-17 में ही रहती है. लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो अपने दोस्त के साथ 13 तारीख को कनॉट प्लेस गई थी.
# वो रात को जब 2 बजे के करीब लौटते वक्त गुरुग्राम में अपने घर के पास पहुंची तो मारुति स्विफ्ट कार में बैठे तीन अज्ञात लोगों ने उसे जबरन कार में बिठा लिया और फिर चलती कार में उसका गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद लड़की को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कार से फेंक कर आरोपी फरार हो गए.
यह भी पढ़े -बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान :बोले - हम नहीं है इतने मूर्ख, मैं 2019 में PM पद का दावेदार नहीं...
# दिल्ली पुलिस को इस हैवानियत की जानकारी खुद लड़की ने दी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लड़की को गुरुग्राम पुलिस के हवाले किया. आरोपियों में से एक शख्स का नाम दीपक बताया जा रहा है. फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: