नई दिल्ली - अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा बम धमाका हुआ है। हालांकि, इस धमाके में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। धमाके की वजह से भारतीय दूतावास की इमारत को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। खिड़कियों के शीशे टूटे हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है फिर भी भारतीय दूतवास के शीशे टूट गए। काबुल के इस हाई सिक्योरिटी वाले डिप्लोमेटिक एरिया में हुए धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। ये धमाके बुधवार सुबह हुए हैं।
# कहा जा रहा है कि यह बम धमाका ईरान और जर्मन दूतावास के पास हुआ है। खबर यह भी है कि यह धमाक ईरान दूतावास को निशाना बनाकर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में अफगान अधिकारियों के हवाले से कहा गया है इस धमाके में 50 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं 60 लोगों के घायल होने की खबर है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर भारतीय दूतावास के लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।
# इससे पहले मार्च में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने अमेरिकी दूतावास के पास स्थित एक मिलिट्री हॉस्पिटल को निशाना बनाया था। हमले में 30 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले का जिम्मा ISIS ने लिया था।
यह भी पढ़े ➩ ➩
➩
0 comments: