loading...

75 की उम्र के ऋषि के पिता बने अमिताभ, उम्र है 102 साल

Image result for अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर
# अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी 26 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. फिल्म गुजराती राइटर-डायरेक्टर सौम्या जोशी के नाटक '102 नॉट आउट' पर बन रही है. फिल्म में अमिताभ 102 साल के व्यक्ति के किरदार में हैं और ऋषि उनके 75 साल के बेटे बने हैं.

यह नही पढ़ा तो कुछ नही पढ़ा -ये है दुनिया की सबसे महगी पोर्न स्टार जिनकी एक रात की इतनी कमाई है....
# फिल्म की शूटिंग बुधवार को मुंबई में शुरू हो गई. फिल्म को उमेश शुक्ला डायरेक्ट कर रहे हैं. उमेश ने बताया, 'अमित जी और ऋषि जी 26 साल बाद साथ आ रहे हैं. दोनों पहली बार गुजराती किरदार में नजर आएंगे. मैं खुद गुजराती हूं इसलिए दोनों के लुक को लेकर मेरे दिमाग में कुछ चीजें थीं.'
# फिल्म की शूटिंग मुंबई में इस महीने के अंत तक चलेगी. उसके बाद जुलाई में शूटिंग दोबार शुरू होगी. फिल्ममेकर्स जुलाई के अंत तक शूटिंग खत्म कर देना चाहते हैं. फिल्म एक पिता और बेटे के बीच की लव स्टोरी को दिखाएगी.
# उमेश ने कहा, 'मैंने असली नाटक को प्रोड्यूस किया था और मैं जानता था कि इसे एक अच्छे फिल्म में बदला जा सकता है. सौम्या ने फिल्म की कहानी बेहतरीन लिखी है.' 
# उमेश ने आगे बताया, 'अमिताभ और ऋषि कुछ लाइन्स ही गुजराती में बोलेंगे. वो इस भाषा में अच्छे हैं और उन्हें हेल्प के लिए एक ट्यूटर भी रखा गया है. उनके साथ काम कर के बहुत मजा आ रहा है. मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. दोनों बहुत अच्छे एक्टर्स हैं और दोनों का काम करने का अपना स्टाइल है. हमने पिछले महीने तीन-चार दिनों का वर्कशॉप किया था, जो बहुत मजेदार था.'

यह नही पढ़ा तो कुछ नही पढ़ा -बेहतर सेक्शुअल रिलेशनशिप के लिए अहम है ये बाते, जानिए...
# बता दें कि उमेश शुक्ला ने इससे पहले 'ऑल इज वेल' बनाई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन, असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक लीड रोल में थे.
यह नही पढ़ा तो कुछ नही पढ़ा -कही आपने भी तों नही पाल रखी हैं शारीरिक संबंधों को लेकर ये गलतफेमिया...
यह नही पढ़ा तो कुछ नही पढ़ा -क्या आपको भी पता महिलाओं के ये सीक्रेट्स इशारे, नही तों जानिए...
यह नही पढ़ा तो कुछ नही पढ़ा -क्या आपको भी पता महिलाओं के ये सीक्रेट्स इशारे, नही तों जानिए...

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: