loading...

राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुपचुप तैयारी कर रही हैं सोनिया, बड़े नेताओं से मिलना जारी

Image result for सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने बुधवार को राजद प्रमुख लालू यादव और सपा नेता मुलायम सिंह यादव से टेलीफोन पर वार्ता की।


नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगरमियां तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की राजनीतिक सक्रियता तेज हो गई है। सोनिया ने बुधवार को राजद प्रमुख लालू यादव और सपा नेता मुलायम सिंह यादव से टेलीफोन पर वार्ता की। जबकि नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष से उनके आवास पर मुलाकात कर इस मसले पर उनसे लंबी चर्चा की।
राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार उतारने को लेकर विपक्षी दलों के बीच विचार-विमर्श तेज हो गई है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली बसपा और तृणमूल कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता मायावती व ममता बनर्जी जल्दी ही सोनिया से मुलाकात कर इस मुद्दे पर एकजुटता का परिचय देंगी। केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को राष्ट्रपति चुनाव में टक्कर देने की तैयारी में विपक्षी दलों के बीच लगातार मेल मुलाकात के दौर शुरु हो गये हैं।
इसी मुद्दे पर विपक्ष के प्रमुख दिग्गज नेता व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, जनता दल (यू) नेता शरद यादव, भाकपा नेता डी. राजा और मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने पहल करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर विचार-विमर्श कर लिया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने सोनिया गांधी को इसके लिए नेतृत्व करने की अपील की थी, जिसके तहत उन्होंने बाकी नेताओं से भी लगातार संपर्क कर रही हैं। उसी के तहत गांधी ने बुधवार को प्रमुख विपक्षी नेता लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह से टेलीफोन पर वार्ता की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से इस संबंध बातचीत कर ली है।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस संबंध में कहा 'पार्टी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष लगातार विपक्ष के सहयोगी दलों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता को बनाये रखने की दिशा में हमारी पार्टी प्रयास रत है।'
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: